उदयपुर। हेमन्तबाला मानसिंह कोठारी मेमोरियल टस्ट एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आरएमवी सभागार में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया। इस अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष जानकीलाल मून्दड़ा, चित्तौड़गढ़ के टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल काबरा, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, भाजपा नेता कुन्तीलाल जैन, नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल एवं सचिव प्रदीप कचौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
ट्रस्टी आशीष कोठारी एवं उमा कोठारी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 81 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 73 वीं बार रक्तदान करने वाले प्रकाश मण्डोवरा का सम्मान किया। चिकित्सा शिविर संयोजक कृणकांत अजमेरा एवं राजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि 157 लोगों ने अपने रोगों की जांच कराकर उपचार पाया। शिविर में मेवाड़ ओर्थोपेडिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सहयोग किया।