उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कोर्ट परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया थे। अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाह ने की।
विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रवीन्द्र श्रीमाली, एमपीयूटी कुलपति उमाशंकर शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतीलाल चपलोत, बार कौंसिल राजस्थान के एडहोक सदस्य राव रतनसिंह थे। वर्ष 2017 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नागदा को कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत, सचिव गोपाल लाल पालीवाल, वित सचिव उदयसिंह देवडा, पुस्तकालय सचिव अनिता गोस्वामी एवं सहवृत सदस्य सुन्दरलाल माण्डावत, सलीम खान, मीरा पोरवाल, मनोज बागौरिया, गजेन्द्र नाहर, लोकेश गुर्जर, महेन्द्र कुमार ओझा शामिल थे। वरिष्ठर अधिवक्ता कुन्दन सिंह सोनी ने अधिवक्ता पुत्र हेमन्त सोनी की स्मृति में बार एसोसिएशन उदयपुर के विकास हेतू एक लाख 11 हजार 111 रुपए, अधिवक्ता अमर सिंह सिसोदिया ने कार्यकारिणी कक्ष के रिनोवेशन हेतू 30 हजार रुपए एवं रोटरी क्लब द्वारा कोर्ट परिसर में एटीएम मिनरल वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा की गई। राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने वाले बार एसोसिएशन के सदस्यों अनुपमा भटनागर, महेश कुमावत, विकास जैन, कृष्ण कुमार अहारी का सम्माएन किया गया।
समारोह में संभाग की सभी बार एसोसिएशन के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ट अधिवक्ता मौजूद थे जिनका अतिथिगण द्वारा माला एवं ओपरना ओढाकर सम्मान किया गया। बार महासचिव चन्द्रभान सिंह शक्तावत द्वारा वर्षभर कार्यकारिणी द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बनाई गई कमेटियों का गठन कर उनके सदस्यों के नामों की घोषणा की गई एवं पधारे हुए अतिथिगणों एवं अधिवक्तागणों का धन्यवाद दिया गया।