उदयपुर। दी उदयपुर अरबन को-ओपेरेटिव बैंक का पहले एटीएम का उद्घाटन बोहरवाड़ी में बैंक के संस्थापक सदस्य गुलाम हुसैन फ़ैज़ी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। फ़ैज़ी ने प्रसन्नता व्यक्त की कि 70 के दशक में सुधारवादी बोहरों द्वारा घर घर जाकर आम लोगों को सदस्य बनाया जाकर इस बैंक को प्रारम्भ किया गया और आज राजस्थान में यह बैंक शिड्यूल बैंक की श्रेणी में प्रदेश का अग्रणी सहकारी बैंक बन चुका है।
बैंक अध्यक्ष आशिक़ हुसैन नवानिया ने अतिथियों स्वागत करते हुए बताया कि नोटबंदी के बाद किसी भी बैंक द्वारा एटीएम की स्थापना करने वाला उदयपुर अरबन बैंक संभवतः पहला बैंक है। उन्होंने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि बैंक के इस एटीएम में पर्याप्त राशि हमेशा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि अरबन बैंक की उदयपुर एवं राजसमंद ज़िले में कुल 13 शाखाएं सफलता पूर्वक संचालित हो रही है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित बैंक के ग्राहकों ,एवं शेयर धारकों को यह भी अवगत कराया कि बैंक शीघ्र ही अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा भी देने वाला है जिसका कार्य अंतिम चरण में है।
बैंक के प्रबंधन मंडल के समस्त निदेशकों के अलावा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिराज अहमद कत्था वाला, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमैन आबिद अदीब, सुधारवादी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास अली नाथ, सचिव हिब्तुल्लाह अत्तारी, बोहरा यूथ के सचिव अनीस मियांजी, क्षेत्रीय सचिव शब्बीर हुसैन नासिर के अलावा पूर्व बोर्ड के अध्यक्ष, निदेशक तथा बड़ी संख्या में बैंक के शेयर धारक एवं ग्राहक उपस्थित थे।