उदयपुर। शहर में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मंदिरों में जहां दान पुण्य किए गए वहीं कॉलोनियों, मोहल्लों में जमकर सितोलिया खेला गया।
जैनाचार्य देवेन्द्र नर्सरी स्कूल की निदेशिका डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि बच्चों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। इसमें प्ले गुप कक्षा के बच्चों दर्श, दिया एवं यशस्वी ने बैलून रेस में, नर्सरी के बच्चों दर्शन, पूरव व चाहत ने फ्राग रेस में, एलकेजी एवं एचकेजी के बच्चों के बीच बक बेलेन्सिंग व चेयर रेस हुई जिसमें लक्ष्य, तनिशा व हार्दिक क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। अध्यापिका अंजू गोखरू, मोनिका लोढ़ा, रंजना मेहता व प्रियंका श्रीमाली ने इन सभी में सहयोग दिया।
पारम्परिक तरीके से मनाई मकर संक्रान्ति : देवेन्द्र महिला मण्डल की सदस्याओं ने आज देवेन्द्र धाम में पारम्परिक खेल सतोलिया खेलकर पारम्परिक तरीके से मकर संक्रान्ति पर्व मनाया। मण्डल अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने सतोलिया खेल में रंजना छाजेड़ व रानी की टीम विजयी रही। बैलून फोडो रेस में ललिता बापना एवं प्रथम एवं मीनू छाजेड़ द्वितीय रही। नीबू रेस में रंजना चौहान एवं अनिता भण्डारी विजेता रही। सभी महिलाओं ने पंतग भी उड़ायी। सचिव ममता रांका ने बताया कि महिलाओं ने खीच, तिल एवं गजक का आनन्द लिया। इस अवसर पर रेखा चोरड़िया, रीना लीला, रूपी, मंजू मेहता, रेखा चित्तौड़ा, सीमा छाजेड़ ने खेलों का संयोजन किया।