उदयपुर। भूपाल नोबल्स पीजी कन्या महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘मयूरी‘‘ का समापन बेस्ट स्टुडेंट आयुषी चुंडावत के चयन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रेष्ठ छात्रा चयन प्रतियोगिता रही। श्रेष्ठ छात्रा के चयन हेतु छात्राओं की वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों एवं योग्यता के आधार पर वरीयता सूची बनाकर पात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाता है। डॉ. आशीष सूद, डॉ. सिमी सूद, डॉ. अंशु कोठारी, डॉ. मनीष श्रीमाली एवं जयदीप सिंह चण्देला ने ज्यूरी के सदस्यों के रूप में श्रेष्ठ छात्रा चयन में निर्णायक भूमिका निभाई।
ज्यूरी सदस्यों द्वारा बेस्ट स्टूडेन्ट (सर्वश्रेष्ठ छात्रा) के रूप में आयुषी चुण्डावत का चयन किया गया। फर्स्ट रनरअप आकांक्षा मेहता एवं सेकण्ड रनरअप शैल्वी राव रही। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष महोदय, विश्वविद्यालय अध्यक्ष एवं कुलसचिव तथा संस्था परिवार के साथ पधारे हुए गणमान्य अतिथियों ने श्रेष्ठ छात्रा एवं रनर्सअप को क्राउन एवं शेशे धारण करवाकर पुरस्कृत किया। संचालन डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. अनिता राठौड़, मोहिता दीक्षित, चुनौती शर्मा ने बारी-बारी से किया। इस त्रिदिवसीय आयोजन के समापन पर कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शिल्पा राठौड़ एवं सह संयोजिका डॉ. गरिमा बाबेल ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।