उदयपुर। महिला सुरक्षा, बच्चों खासकर लड़कियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के समर्पित महिला पुलिस गश्ती दल को और मजबूत बनाने एवं अपराधियों से सामना होने पर उनसे मुकाबला कर उन्हें काबू में करने के लिए अब इन्हें मिक्स मार्शल आर्ट की टेनिंग दी जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इस विशेष प्रशिक्षण के लिये राष्टपति अवार्ड से सम्मानित अन्तर्राष्टीय ख्याति प्राप्त मार्शल आर्ट प्रशिक्षक 6 डिग्री ब्लैक बेल्टधारी रेन्शी राजकुमार मेनारिया को अनुबन्धित किया गया है। इस गश्ती दल की 20 महिला पुलिस बाइकर्स अपनी कमाण्डर इंचार्ज कमला बुनकर के नेतृत्व में दो बैचों मे प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।
मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस टूप की महिला बाइकर्स को सीविल कमाण्डो स्टार की मिक्स मार्शल आर्ट्स का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें कराते, जूडो, थाए बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, ज्यू जत्सू, कर्वमधा एवं कूंग फू का विशेष एवं सीक्रेट तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मेनारिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण को यह दल हथियारों के इस्तेमाल के बिना भी किसी भी बदमाश को कुछ ही पलों में पूर्णतः काबू में किया जा सकता है, साथ ही आत्मरक्षा की विशेष गुप्त तकनीकों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनका समय आने पर महिला जवान दूसरों की एवं अपनी रक्षा में इस्तेमाल कर सकेगी। इस प्रशिक्षण की इन्डोर टेनिंग सोभागुपरा स्थित सेन्साए राज एकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेन्स एवं फिटनेस इण्डिया में तथा आउटडोर प्रेक्टिकल टेनिंग पुलिस लाईन में सम्पन्न होगी।