उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल एज्यूाकेशन इकाई की ओर से शिक्षकों को मेडिकल शिक्षा की नई तकनीको से रूबरू कराने के लिए एक तीन दिवसीय वर्कशॉप मंगलवार से किया जाएगा।
कॉलेज के कॉफ्रेस हॉल में 19 जनवरी तक चलने वाली संशोधित बेसिक कोर्स, विषय पर आधारित इस वर्कशॉप के कॉर्डिनेटर डॉ. (एयर कमोडोर) एससी काबरा ने बताया कि तीन दिवसीय वर्कशॉप में चिकित्सकीय शिक्षा प्रणाली को कैसे सुधारा जाए एवं इसमें नई तकनीकों का समावेश करके शिक्षक एवं विधार्थी कैसे इसका लाभ उठा सकतें है, आदि पर चर्चा होगी। इसमें मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इण्डिया से आए आर्ब्जवर डॉ. नीरज महाजन के पर्यवेक्षन में 30 विषय विशेषज्ञ चिकित्सकीय शिक्षा प्रणाली में नवीनतम तकनीकों के बारे में सीखेंगे।