इन्टरनेशनल रायला में जुटे 11 देशों के 19 युवा
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इन्टरनेशनल रायला का आज मल्लातलाई स्थित अरावली हास्पिटल में शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में 11 देशों के 19 युवा भाग लेकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर चर्चा कर रहे है। इसमें 12 युवक एवं 7 युवतियां है।
शिविर के उद्घाटन में मुख्य वक्ता डॉ. आनन्द गुता ने बच्चों को अभिप्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी भीड़ का हिस्सा बन कर अपने जीवन को बर्बाद नहीं करें। अपने भीतर छिपी शक्ति को उसका उपयोग करते हुए जीवन में आगे बढ़े, तभी सफलता मिलेगी। अन्य वक्ता डॉ. अरविन्दरसिंह ने कहा कि जिन्दगी बिना उद्देश्य के आगे नहीं बढ़ती है। इसलिये जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। जीवन में कभी ऐसी दिशा में आगे नहीं बढ़े जिस दिशा के बारे में कोई जानकारी नहीं हो।
इस अवसर पर रोटरी प्रानतपाल रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल दीपक सुखाड़िया, क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ. ऋतु वैष्णव, सचिव साक्षी डोडेजा, शालिनी भटनागर, अध्यक्ष निर्वाचित राजेश चुघ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। रायला प्रतिभागी बच्चों को बुधवार को सभी युवाओं को शहर भ्रमण कराकर शहर की सुन्दरता, दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन कराया जाएगा।