संशोधित बेसिक कोर्स विषयक वर्कशॉप
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल एज्यूेकेशन इकाई की ओर से चिकित्सा शिक्षकों को मेडिकल शिक्षा की नई तकनीकों से रूबरू कराने के लिए 17 जनवरी से शुरू हुई तीन दिवसीय वर्कशॉप का समापन हुआ।
कॉलेज के कांफ्रेस हॉल में आयोजित वर्कशॉप में चिकित्सा शिक्षकों की शिक्षा प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए तीन दिन तक 19 सत्रों में भिन्न भिन्न विषयों पर ऑडियो वीडियो एवं विभिन्न मॉडयूल के माध्यम से सिखाया गया। संशोधित बेसिक कोर्स (रिवाइज बेसिक कोर्स) विषय पर आधारित वर्कशॉप के कॉर्डिनेटर डॉ. (एयर कमोडोर) एससी काबरा ने बताया कि इस वर्कशॉप में मेडिकल कॉउसिंल ऑफ इण्डिया की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. नीरज महाजन के पर्यवेक्षन में 30 चिकित्सा शिक्षकों ने भाग लिया।
वर्कशॉप का उदेश्यत चिकित्सा शिक्षकों को नई तकनीकों से रूबरू कराना है जिससे चिकित्सीय शिक्षा प्रणाली को और सुधारा जा सके। साथ ही एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता एवं भारतीय जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की आवश्यककता के अनुसार समाज उपयोगी चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण मिल सके जिससे वह अपने जीवन में कुशल चिकित्सक बन सके।