देहात कांग्रेस की बैठक में प्रत्येक विधानसभा से 2 हजार का लक्ष्य
उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जनवेदना अभियान के अन्तर्गत नोटबन्दी एवं केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश स्तरीय जनवेदना सम्मेलन 25 जनवरी को उदयपुर में होगा।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर देहात कांग्रेस कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में हुई। प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश स्तरीय जनवेदना सम्मेलन 25 जनवरी को सुबह 11 बजे भुवाणा 100 फीट रोड महिला थाना के पास ओपेरा गार्डन में होगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी गुरूदास कामत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, राष्ट्रीय सचिव एवं सहप्रभारी मिर्जा इरशाद बेग, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश स्तरीय नेता, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी, अग्रिम संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिरकत करेंगे।
सम्मेलन के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियो से आमजन को अवगत कराते हुए जनजागृति की जायेगी। देहात कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी शंकर यादव ने प्रत्येक विधानसभा से 2 हजार लोगो के सम्मेलन मे भागीदारी के लक्ष्य सम्बन्धित ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायको को दिये है। जिलाध्यक्ष झाला ने अग्रिम संगठनो, प्रकोष्ठो एवं विभागो को भी टारगेट देते हुए इस सम्मेलन में 20 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की। बैठक के पश्चात प्रभारी ने जिलाध्यक्ष के साथ आयोजन स्थल का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।