उदयपुर। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (नाइटर) चंडीगढ़ तथा कोच ग्रेब ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के तत्वावधान में लाईफ स्किल्स पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को हुआ।
प्रशिक्षण में व्यवसाय व समाज जीवन में रचनात्मक तरीकों से जीने स्वयं को जानने, स्वयं को सृजनशील बनाने सामाजिक एवं व्यावसायिक उद्यमिता जाग्रत करने, व्यक्तित्व विकास, लेटरल थिकिंग, नेतृत्वशीलता इत्यादि पर प्रसिद्ध इन्सपिरेशनल स्पीकर एवं विशेषज्ञ हैदराबाद के केएस शर्मा, रिलेशनशिप कोच आलोक सूद, उद्योगपति एवं लाइफ एम्पावरमेन्ट कोच कामनाराज अग्रवाल, जीवन व समय प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास प्रेरक राजा जयबालन व प्रत्युष सिंह ने विभिन्न सत्रों में तकनीकी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।
एआईसीटीई के उपाध्यक्ष डा. एमपी पूनिया ने कहा कि उत्पादकता वृद्धि, आंतरिक व बाह्य खुशहाली तथा स्वस्थ आंनदपूर्ण समाज के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी तकनीकी शिक्षकों पर है। अतः उनमें जीवन हुनर का विकसित करना आवष्यक है। संयोजन डा. जेएस सैनी एवं प्रो. रमा छाबड़ा ने किया। विद्या भवन पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता ने बताया कि आईसीटी के माध्यम से आयोजित यह कार्यक्रम 6 राज्यों के 21 तकनीकी संस्थानों में हुआ।