उदयपुर। शगुन सेवा संस्था की महिला शाखा शगुन इन्टरनेशनल वूमन क्लब द्वारा शुक्रवार से तीन दिवसीय शगुन वेडिंग एक्सपो-2017 रोजगार मेला पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में आज प्रारम्भ हुआ। मेले का उद्घाटन मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया जबकि मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास की विशेषाधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़़ भी मौजूद थी।
मेयर कोठारी ने बताया कि शगुन सेवा संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से समाज सेवा का जो कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है। वर्तमान में सरकार ने भी महिलाओं को आगे बढ़ावा देते हुए महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए कई कार्यो को क्रियान्वित किया है।
इस अवसर पर कीर्ति राठौड़ ने कहा कि नारी जागरण के लिए शगुन सेवा संस्था बिना किसी भेदभाव के महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापक सीमा भण्डारी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य प्रति 2 माह में इस प्रकार का एकसपो लगाकर रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है, ताकि महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें।
भण्डारी ने बताया कि एक्सपो की तैयारियंा पूरी हो चुकी है। इस एक्सपो में जयपुर-मुबंई की डिजाईनर कुर्तियंा, प्योर गोल्ड एवं सिल्वर वर्क की डिजाईनर साड़ियंा,जयपुर, जोधपुर,कोटा एवं कलकत्ता की साड़िया, साउथ कोटाडोरी की जोरजट राजपूती पोशाक, ब्राण्डेड प्योर एवं लेदर के हेण्डमेड पर्स, नेचुरल बाथ प्रोडक्ट्स, नेल आर्ट एवं कॉस्मेटिक, इमीटेशन कुन्दन एण्ड जयपुर ज्वैलरी एवं हैदराबाद की पर्ल ज्वैलरी, वेस्टर्न एवं एथेनिक वियर एक्सपोर्ट क्वालिटी के किड्स वियर,होम डोकोर, आर्टिशियल फ्लावर सहित सैकड़ों उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।