उदयपुर। राज्य सरकार ने रूफ टॉप सौर उर्जा के लिये उदयपुर नगर निगम प्रोत्साहन स्वरूप सहयोग राशि देने की मांग को स्वीकार कर लिया है। बोर्ड निर्णय के अनुसार उदयपुर शहर में घरेलु भवनों की छतों पर सौर उर्जा संयत्र लगाने हेतु नगर निगम द्वारा 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंशदान देने का आग्रह किया गया था।
उदयपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी मिशन में होने के कारण स्मार्ट सिटी योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार शहर की ऊर्जा खपत का न्यूनतम 10 प्रतिशत ऊर्जा सौर ऊर्जा के माध्यम से विकसित किये जाने के लिए शहर में स्थित आवसीय भवनों में अधिक मात्रा में रूप टॉप सोलर प्लान्ट स्थापित हो। नगर निगम द्वारा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर नगरीय विकास शुल्क के दायरे में नहीं आने वाले भवनों पर 1 से 5 केवी तक के संयत्र भवन मालिक स्वेच्छा से आरआरईसीएल द्वारा जारी रेट कान्ट्रे क्ट ऑर्डर में चयनित कम्पनियों के माध्यम से संयत्र लगवा सकते हैं। आरआरईसीएल द्वारा 30 प्रतिशत अंशदान देने एवं कम्पनी द्वारा स्थापित संयत्र के फोटोग्राफ के पश्चात् जारी रेट कान्ट्रे क्टत ऑर्डर की प्रति कार्यालय में प्रस्तुत करने के पश्चात् नगर निगम द्वारा 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंशदान दिया जायेगा। यह अंशदान सीधा कम्पनी को दिया जायेगा जिसमें नागरिक को केवल 60 प्रतिशत राशि कम्पनी को देनी होगी। यह छूट केवल 1 मेगावॉट केपिसिटी की स्थापना तक दी जाएगी इसलिये अपना आवेदन जल्द से जल्द करें।