बीजेएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज से उदयपुर में
उदयपुर। भारतीय जैन संघटना की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति की पहली दो दिवसीय बैठक उदयपुर में 21 जनवरी से शास्त्री सर्किल स्थित होटल अलका में आरंभ होगी। इसमें आगामी दो वर्षों में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। बैठक सुबह 9 बजे आरंभ होगी।
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं उदयपुर स्थानीय चैप्टर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि इसमें समय है बदलाव का: समय के साथ बदलें थीम पर आगामी दो वर्षों में संगटना द्वारा किए जाने वाले कामों पर चर्चा की जाएगी।
आरंभ में संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारीक नई कार्यसमिति के सदस्यों का स्वागत करेंगे। महाराष्ट्र में युवतियों के सक्षमीकरण पर होेने वाले कार्यक्रमों पर महामंत्री मंजरी सुले अपना उद्बोधन देंगी। 2016-17 में हुए प्लास्टिक सर्जरी के कैम्प्स पर वीरेन्द्र जैन अपने विचार रखेंगे। इसी तरह आमिर खान के पानी फाउंडेशन पर प्रफुल्ल पारीक अपना उद्बोधन देंगे। इसके अतिरिक्त पहल, अल्पसंख्यकों पर कार्यक्रम, बीजेएस समाचार, नई कार्यसमिति से अपेक्षाएं, विभिन्न योजनाओं, आधारभूत संरचनाओं पर चर्चा की जाएगी।
उदयपुर चैप्टर के महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि बैठक में अहमदाबाद, पूना, बैंगलोर, अमरावती, इन्दौर, रायपुर, हुबली, नागपुर, जालना, कोल्हापुर, उज्जैन, नासिक, चेन्नई, आगरा से सदस्य भाग लेंगे।