महिला सशक्तिकरण पर बनी फिचर फिल्म गुटर-गुटरगूं को किया प्रमोट
उदयपुर। महिलाओं को मनुष्य माना ही नहीं जाता भले ही शौचाालय जेसे गंभीर मुद्दे पर आज हम सभी सभी बात कर रहे है लेकिन इस समस्या की जड सदियों पुरानी है। देश में पहली बार महिलाओं के शौच की समस्या पर हिन्दी फिचर फिल्म बनी है।
ये विचार महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की समस्याओं,शौच समस्याओं एवं अन्य सामाजिक समस्याओं की कुरीतियों पर पर बनी मनोरंजक फिचर फिल्म गुटरू-गुटरगूं की अभिनेत्री अस्मिता शर्मा ने शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में आयोजित समारोह में फिल्म को प्रमोट करते हुए कही। उन्होने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ साथ संदेशात्मक भी है। महिला के शौच समस्या पर यह पहली बार कोई फिल्म बनी है। इस फिल्म को राजस्थान सरकार ने टेक्स फ्री किया है। फिल्म अभिनेत्री अस्मिता शर्मा ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से महिलाओं को केन्द्रित करके बनाई हुई है। प्राचीन समय से महिलाएं घरेलु एवं सामाजिक प्रथाओं से ग्रसित हो रही है। आज उन्हे अपनी समस्याओं को आम जन तक पहुंचाना होगा एवं उसका समाधान स्वयं के द्वारा करना होगा। उन्होने कहा कि यह फिचर फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक एवं यू प्रमाणित फिल्म है। इसमें किसी तरह का हिंसा का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सलाम करते हुए कहा कि उन्होने लाल किले से अपने उद्बोधन के द्वारा महिलाओं शोच की समस्याओं को उठाया और वे इस दिशा में कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि वे इस फिल्म पर पिछले चार वर्षो से कार्य कर रही है और हमारा शोभाग्य है कि प्रधानमंत्री का भी इस ओर ध्यान गया है। अध्यक्षता कुलपति एवं कर्नल की उपाधि से सम्मानित प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फिल्म के उज्जलव भविष्य की कामना करते हुए कहा कि फिल्म में महिलाओं की समस्याओं पर बनी है जिसे लेकर आम जन एवं सरकार भी गंभीर है। लोगों में जागरूकता जगाने में यह फिल्म सहायक सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि विद्यापीठ 1937 से से ही महिलाओं के सशक्तिकरण पर कार्य करता रहा है और आज निरंतर जारी है। समारोह की विशिष्ठ अतिथि निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली डॉ. मंजु मांडोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. हीना खान ने किया धन्यवाद डॉ. मनीष श्रीमाली ने दिया। समारोह मे प्रो. जीवनसिंह खरकवाल, उग्रसेन राव, डॉ. भारत सिंह देवडा, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. दिनेश श्रीमाली सहित, छात्र. एवं शहर के फिल्म प्रेमी उपस्थित थे।
राजस्थान में टेक्स फ्री:- अभिनेत्री अस्मिता शर्मा ने मनाया कि फिल्म पूरे राजस्थान में टेक्स फ्री होगी। इस फिल्म को आगामी 03 फरवरी को उदयपुर के अशोका सिनेमाघर में शुरू किया जायेगा।
खूबी ली सेल्फी:- समारोह में विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संस्थान, उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के छात्र एवं शहर से आये फिल्म प्रेमी ने अभिनेत्री अस्मिता शर्मा के साथ खुल सेल्फी ली।