पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान के 21वें स्थापना वर्ष की ओर अग्रसर होने की कार्यक्रम श्रृखंला के तहत आज कॉलेज परिसर में प्रतिभावान विद्यार्थी पुरस्कार समारोह 2016-17 का आयोजन किया गया।
उदयपुर के लगभग 32 सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के सीनियर सैकण्डरी के 285 प्रतिभावान विद्यार्थियों को शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्रों में राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय उपलब्धियां हासिल करने पर पुरूस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डेयरी साईन्स कॉलेज के डीन डॉ. एल. के. मुर्डिया थे। इस अवसर पर मुर्डिया ने कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित उत्साहवर्धक कार्यक्रमों से उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलती हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज के हितों के लिए भी कार्य करते रहना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व पीजी अधिष्ठाता एवं राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. सजंय लोढ़ा ने कहा कि समय का महत्व युवा शक्ति के लिए बताकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रक्षा शर्मा ने संस्थान के 21 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला।
अतिथियों का स्वागत ग्रुप डायेक्टर द्वारा उपरना उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। स्वागत नृत्य ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, समूह गान एवं वादन की सराहनीय प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्राणी विज्ञान डॉ. आरती प्रसाद ने भी विचार रखे। सम्मान समारोह का प्रारम्भ विद्यार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।