बीजेएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में चर्चा
उदयपुर। भारतीय जैन संघटना की नवगठित राष्ट्रीय कार्यसमिति की पहली दो दिवसीय बैठक उदयपुर में शनिवार सुबह 9 बजे भगवान महावीर की आराधना के साथ शास्त्री सर्किल स्थित होटल अलका में आरंभ हुई।
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं उदयपुर स्थानीय चैप्टर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि इसमें ‘समय है बदलाव का: समय के साथ बदलें‘ थीम पर आगामी दो वर्षों में संगटना द्वारा किए जाने वाले कामों पर चर्चा की गई। आरंभ में पंजाब बीजेएस के प्रदेशाध्यक्ष राकेश जैन एवं युवती सक्षमीकरण ट्रेनर कौशल्या सालेचा के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। संजय सिंघी ने पिछली मीटिंग के प्रस्ताव रखे जिनका अनुमोदन किया गया।
संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारीक ने नई कार्यसमिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जैन समाज की शिक्षण संस्थाओं में नेशन बिल्डिंग के लिए राज्य अधिवेशन किए जाएंगे। गत 8 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में पहला राज्य अधिवेशन हुआ। 8 मार्च को दिल्ली एवं 13 मई को राजस्थान में राज्य अधिवेशन होंगे। इनमें नए स्कूल के मॉड्यूल्स रखे जाएंगे। शिक्षण संस्थाओं में नेटवर्किंग का काम राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों को करना होगा। सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि मूल्यवर्धित शिक्षा पर जोर देना होगा।
राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र लुंकड़ ने बताया कि प्रत्येक राज्य में टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। एक हजार संस्थाओं की नेटवर्किंग होगी। 50 हजार बेटियों के लिए सक्षमीकरण सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। आमिर खान के पानी फाउंडेशन के सहयोग से सत्यमेव जयते के माध्यम से उठाई गई सामाजिक समस्याओं के तहत महाराष्ट्र के 3000 गांव अब तक अकालमुक्त किए जाएंगे। प्लास्टिक सर्जरी के कैम्प्स पर वीरेन्द्र जैन ने बताया कि अब तक संघटना की ओर से ढाई लाख प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है।
उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि बैठक में 30 से 40 वर्ष के युवाओं की बैठक लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव करने का निर्णय किया गया ताकि मैरिज फिक्स करने के कार्यक्रम पहल को गति दी जा सके। अल्पसंख्यक कार्यक्रम के तहत 44 लाख 52 हजार जैन लोगों को इसके लाभ बताए गए हैं। राज्य स्तर पर कार्यालय स्थापित करने पर चर्चा की गई। संघटना की नई कार्यसमिति ने नया इनिशियेटिव लेते हुए शादी के योग्य युवतियों में जागरूकता के लिए 15 दिन का बिजनेस फिशिंग कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया गया।
वैवाहिकी के तहत राज्य भर में कैम्प लगाने का निर्णय किया गया। राजस्थान में बिजनेस डवलपमेंट के दस जागरूकता सत्र आयोजित करने का निर्णय किया गया। देश भर में ऐसे 200 सत्रों का आयोजन होगा।
उदयपुर चैप्टर के महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि बैठक में अहमदाबाद, पूना, बैंगलोर, अमरावती, इन्दौर, रायपुर, हुबली, नागपुर, जालना, कोल्हापुर, उज्जैन, नासिक, चेन्नई, आगरा से सदस्य पहुंचे।