जानकारी के लिए निःशुल्क सेमिनार फरवरी में
उदयपुर। सृजन एकेडमी व फिनप्लान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी फरवरी माह में एक निःशुल्क सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें कॉमर्स के प्रोफेशनल्स को तीन नये डिग्री कोर्स की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। उन तीन कोर्स को आज दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित फिनप्लान-सृजन एकेडमी में आयोजित प्रेस वार्ता में लॉन्च किया गया।
सृजन एकेडमी की निदेशिका सीए मिनाक्षी ने बताया कि लंदन के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट में काफी लोकप्रिय हो चुके एसीसीए कोर्स को दो वर्ष पूर्व उदयपुर में लॉन्च किया जा चुका है जिसका लाभ शहर के हजारों कॉमर्स प्रोफेशनल्स उठा रहे है। एसीसीए के बहुत अच्छे रेस्पोन्स मिलने के बाद शहर में अब तीन और नये इन्टरनेशनल डिग्री केार्स लाये जा रहे है जिसका लाभ निश्चित रूप से शहर के कॉमर्स के विद्यार्थियों एवं कॉमर्स प्रोफेशनल्स को मिलेगा।
फिनप्लान के कशिश खिलनानी ने बताया कि फरवरी में आयोजित होने वाली निःशुल्क सेमिनार में कॉमर्स प्रोफेशनल्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों को अधिक जागरूक करने के लिए इन तीन नये डिग्री कोर्स आईएफआरएस यानि इन्टरनेशनल फाइनेन्शियल रिपोर्टिंग स्टेण्डर्ड, जीएएटी यानि ग्लोबली एक्सेप्टेड अकाउन्टिंग टेक्निशियन व एसएपी डिप्लोमा को आज यहा लॉन्च किया गया। जिनके बारें में उक्त सेमिनार में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर मनीष कपूर ने बताया कि सेमिनार में भारत व विदेशों से अनेक वक्ता भाग लेंगे जिसमें आईएसबी के पूर्व चेयरमेन भी एक हांेगे। इन डिग्री कोर्सो को करने के बाद प्लेसमेन्ट में बहुत आसानी हागी। यह सेमिनार हर कॉमर्स विद्यार्थी के निःशुल्क होगी। मल्टीनेशनल कम्पनियों में जॉब के लिए अपने आप को तैयार करने के लिए देश के कॉमर्स प्रोफेशनल्स को अब इस प्रकार के कोर्स करने आवश्यक हो गये है। इस प्रकार के कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को विदेश जाकर अध्ययन करने के लिए काफी धन व्यय करना होता है लेकिन अब वे ही कोर्स यहंा उपलब्ध होने से उनका समय एवं धन में काफी बचत होगी। इससे केम्पस प्लेसमेन्ट न केवल उदयपुर वरन् भारत एवं विदेशों में भी हो पायेंगे। अपनी कॉमर्स डिग्री पूरी कर चुके कॉमर्स के विद्यार्थी भी इस निःशुल्क सेमिनार में भाग ले सकेंगे।