उदयपुर। सुखेर स्थित औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार दोपहर बाद भयंकर आग लग गई जिसमें 2 श्रमिकों के जिंदा जलने की जानकारी मिली है वहीं कुछ घायलों को एमबी चिकित्सा लय में भर्ती कराया गया। आधिकारिक रूप से आग बुझ पाने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।
जानकारी के अनुसार सुखेर स्थित दीपा केमिकल्स में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कुछ श्रमिक आग में जिंदा भी जल गए। फैक्ट्री में काफी मात्रा में सामग्री रखी थी जो दमकलों के लगातार पानी डालने के बावजूद आग पकड़ रही थी। करीब 25 दमकलों के पानी डालने के बावजूद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो हिन्दुएस्तान जिंक की विशेष दमकलों को बुलाया गया जो फोम का छिड़काव कर रही थी।