उदयपुर। भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 के प्रांगण में निशुल्क योग शिविर का वैदीक मंत्रोचारण के साथ समापन हुआ।
समापन पर स्थाटनीय निवासियों द्वारा योगाचार्य एवं जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल को उपरना पहनाकर योग शिविर में सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। योग प्रशिक्षक मोहन सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर में सूर्य नमस्कार, योगिंग-जोगिंग, प्रायाणाम, योगनिद्रा एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सकों द्वारा शिविरार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में कुल 80 लोगों का पंजीयन किया गया। अन्त में उदयपुर जिले को निरोग बनाने के कल्याणकारी संकल्प दिलाकर यज्ञ-हवन के साथ शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे।