मिस्टर इंडिया मुकेश कुमार गहलोत करेंगे उद्घाटन
उदयपुर। जिम के क्षेत्र में जाना पहिचाना नाम आरनोल्ड जिम की द्वितीय एवं राजीव श्रुति डांस फेक्ट्री की तृतीय एवं चतुर्थ शाखाओं का एक साथ शुभारम्भ 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस पर पारस चौराहा स्थित अरनोल्ड जिम पर किया जाएगा। जिसका उद्घाटन फिटलाईन कम्पनी के ब्रांड अम्बेसडर मिस्टर इंडिया रह चुके मुकेश कुमार गहलोत, मेलडी माताजी परिवार के गुरूजी अजीत कुमार गंगावत, बॉलीवुड के ख्यातनाम कोरियोग्राफर राजीव श्रुति करेंगे।
जिम के निदेशक घनश्याम शर्मा ने बताया कि शहर का यह पहला जिम है जहां एक ही छत के नीचे आमजन न केवल अपने शरीर को चुस्त-दुरस्त रख सकें वरन् अपना वजन कम करने के साथ साथ-साथ शरीर को फिट रखने के लिए काम में लिये जाने वाले न्यूट्रिशन व ज्यूस भी उपलब्ध रहेंगे ताकि शरीर को व्यायाम के बाद दिये जाने वाले न्यूट्रिशन की मात्रा दी जा सकें।
उन्होंने बताया कि इस जिम में पहली बार कुछ ऐसी आधुनिक तकनीकी युक्त मशीनें लगायी गई है जो शहर में कहीं भी देखने को नहीं मिलती है। जिसमें मुख्य रूप से एडजेस्टेबल डम्बल्स व वाटॅर टावर है। वाटर टॉवर मशीन को काम में लेने से पानी में नाव चलाने जैसा आभास होता है, साथ ही एडजेस्टेबल डम्बल्स में 5 पॉण्ड से लेकर 52 पॉण्ड तक के वजन वाले डम्बल्स लगे होते है ताकि उपयोगकर्ता को बार-बार अपने वजन के अनुसार डम्बल्स बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।
जिम की निदेशिका बिन्दु शर्मा ने बताया कि इसके अलावा जिम में क्रास फीट 360 एस ऐसी मशीन है जिसमें टीआरएक्स ट्रेनिंग एवं बॉक्सिंग पंच दिया गया है। इसके अलावा एबकोस्टर, वजन कम करने में काम आने वाली कार्डियों सेक्शन में 14 मशीनें लगाई गई है साथ ही विभिन्न प्रकार के वार्म अप के लिए 18 स्टेशन स्थापित किए गए है। इसके अलावा जिम में एरोबिक योगा एवं डांस क्लास भी लगायी जाएगी ताकि इसके जरिये भी अपना वजन कम किया जा सकेें। उन्होेंने बताया कि 36 सौ वर्गफीट में फैले इस जिम में पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग स्टीम बाथ एवं मसाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
राजीव श्रुति डांस फेक्ट्री की लीना शर्मा ने बताया कि जनता की बेहद मांग पर न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स व हिरणमगरी से.11 में एक साथ 2 शाखाओं में डांस की फेक्ट्री प्रारम्भ की जाएगी। पिछले पंाच वर्षो से सफलतापूर्वक शहर में दो अन्य स्थानों से.5 व सहेलीनगर में संचालित की जा रही है। इस डांस फेक्ट्री में लखनउ से कत्थक में डिग्री कोर्स करवाया जाएगा। साथ ही यहां हिपहोप, साल्स, कन्टेम्परेरी, डुग्गी, फॉक, जाज व वेस्टर्न डांस भी सिखाया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि हाल ही में रईस फिल्म में कोरियोग्राफी कर चुके राजीव श्रुति के अलावा आलोक संस्थान के डॉ. प्रदीप कुमावत बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। न्यूट्रिशियन विशेषज्ञ डॉ. अरविन्दरसिंह ने बताया कि जीवन में व्यायाम के साथ-साथ जिम करने वाले सदस्यों को सही मात्रा में डाईट मिलने पर शरीर तंदुरूस्त हो सकता है। इसके लिए इस जिम के सदस्यों को न्यूट्रीशन के लिए गाइड किया जाएगा।