मुख्य समारोह में गृहमंत्री कटारिया ने किया ध्वजारोहण
उदयपुर। 68 वां गणतंत्र दिवस संभाग स्तरीय समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ विविध प्रस्तुतियों के बीच उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर आयोजित हुआ। राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा“ फहराया, परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा उदयपुर में किए गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सम्मिलित प्रयासों के कारण उदयपुर आज पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर भारत में पहले स्थान पर है। देवास परियोजना को शहर के लिए जीवन रेखा बताते हुए इसे पूरा करने हेतु राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई। जनता का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि राय शुमारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से उदयपुर का स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयन हो सका। इस योजना में शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। अमृत योजना में भी शहर को 274 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आयड़ नदी के विकास हेतु 200 करोड़ तथा एलिवेटेड रोड के लिए बजट देकर सरकार ने शहर के विकास में कोई कसर नही छोडी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी मिलकर भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकें।
उन्होंने भामाशाह योजना के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले लाभों के सीधे खातों में ट्रांसफर होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लगा है। संबोधन के प्रारंभ में उन्होंने शहीदों को याद किया।
कटारिया ने शैक्षणिक, सामाजिक, लोकसेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए 96 जनों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सीआर देवासी ने राज्यपाल के आमजन के नाम संदेश का पठन किया। संचालन राजेन्द्र सेन एवं रागिनी पानेरी ने किया।
आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन : समारोह में मूक-बघिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन में हैरतंगेज प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। समारोह में सेंट एंथोनी विद्यालय के नन्हें छात्र-छात्राओं की देश प्रेम की धुनों पर आधारित व्यायाम प्रस्तुति भी सराहनीय रही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां : समारोह में सेन्ट्रल अकेडमी सरदारपुरा के छात्र-छात्राओं ने संगीतमय नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसमें समूचे भारत देश की विविधरूपा संस्कृति की अनूठी झलक का दिग्दर्शन हुआ। इसी क्रम में स्वच्छ भारत की सजीव झांकी एवं तिरंगे की थीम ने भी अनूठी छाप छोड़ी।
झांकियों ने दिखाई विकसित राजस्थान की झलक : इस मौके पर 9 विभिन्न विभागों द्वारा उनके अधीन चलाई जा रही विकास योजनाओं, फ्लैगशिप कार्यक्रम एवं उपलब्धिपरक गतिविधियों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में निकाली गई झांकियों में नगर विकास प्रन्यास द्वारा जिले में विभिन्न विकास कार्यों सहित मेगा आवास योजना, सड़क विस्तार एवं ऑनलाइन सुविधा की जानकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में संचालित विभिन्न निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी, नगर निगम द्वारा उदयपुर शहर में स्मार्ट सिटी, स्वच्छता कार्यक्रम, कचरा निस्तारण, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, बावडी पुनरोद्धार आदि की जानकारी, पंचायत समिति बड़गांव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौचमुक्त घोषित पंचायत समिति की उपलब्धियांे की जानकारी, कृषि विभाग द्वारा स्वस्थ धरा-स्वस्थ खेत की परिकल्पना के साथ राष्ट्रव्यापी योजना मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी, पशुपालन विभाग द्वारा ऊष्ट्र विकास योजना के तहत पहली बार ऊंटो के संरक्षण व संवर्द्धन विषय में जानकारी, भारत स्काउट गाइड द्वारा समाज के प्रति अपने विभिन्न दायित्वों का संदेश, शिक्षा विभाग (माध्यमिक प्रथम) एवं प्रोजेक्ट उत्कर्ष से सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, खेल-खेल में पढ़ना सीखे व आगे बढ़े एवं ऑनलाइन शिक्षण सुविधा की जानकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा काम -ठोस परिणाम, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
भारत स्काउट गाइड की झांकी प्रथम : समारोह के दौरान निकाली गई झांकियों में भारत स्काउट एवं गाइड की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नगर विकास प्रन्यास व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संयुक्त द्वितीय तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता झांकियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा एवं जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। चेतक सर्किल स्थित आकाशवाणी मुख्य कार्यालय में आकाशवाणी उदयपुर एवं डूंगरपुर के निदेशक राजेन्द्र नाहर ने झण्डारोहण किया। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. रामेश्वर आमेटा ने ध्वजारोहण किया। लोकसभा उदयपुर के सांसद कार्यालय में सांसद अर्जुनलाल मीणा ने ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।