गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ हुए कई कार्यक्रम
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कम्पनी सेकेट्री राजेन्द्र पण्डवाल ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थित में राष्ट्रीय घ्वज फहराया।
पण्डवाल ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक के भाग्य और भविष्य का निर्माता और सरकार के लिए मार्गदर्शक है। दरअसल देश की शासकीय, न्यायिक व विधायी व्यवस्था इसी से अनुप्राणित है। संविधान के प्रति हर नागरिक और संस्था की निष्ठा जरूरी है। कई उतार-चढ़ाव आए, आपातकाल भी देखा लेकिन भारत की सार्वभौमिकता बरकरार है। हिन्दुस्तान ज़िंक अपने व्यापार के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक कल्याण एवं ग्रामीण उत्थान तथा पर्यावरण, संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति सदैव कटिबद्ध है। आईये आज के इस राष्ट्रीय दिवस पर हम सभी हमारी कंपनी को और ऊंचाइयां प्रदान करने का संकल्प लें। इस अवसर पर हिंद जिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी। कंपनी की सभी इकाइयों में 68वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोंउल्लास से मनाया गया है।
एमपीयूएटी : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रांगण में कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण किया। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व कुलगीत वादन के पश्चात सभी महाविद्यालयों के एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स द्वारा एन.सी.सी. अधिकारियों- लेफ्टीनेन्ट ड़ॉ. पी.एस. राव व लेफ्टीनेन्ट ड़ॉ. एस. एस. सिसोदिया के मार्गदशन में परेड हुई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलगीत के रचयिता पं. नरेंद्र मिश्र व संगीतकार डॉ. प्रेम भण्डारी का अभिनन्दन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
पीएमसीएच में रंगोली से दिया भाईचारे का संदेश : भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में आयोजित समारोह में पेसिफिक मेडिकल विश्वेविद्यालय के वाइस चांसलर डॉं. डीपी अग्रवाल ने झण्डारोहण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक ऐसा पेशा है जिसमें नौकरी के साथ-साथ समाजसेवा का भी मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान, एमबीबीएस एवं डेन्टल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आर्कषक प्रस्तुतियां दी। रंगोली के माध्यतम से भाईचारे का भी संदेश दिया। संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल ने विधार्थियो को पारितोषिक वितरित किए।
अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग : निदेशक गोविन्द दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। उन्होंकने देश की सुरक्षा में युवाओं के योगदान की महत्ता के बारे में बताया तथा देशसेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी।
राजस्थान विद्यापीठ : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में मुख्य समारोह प्रतापनगर स्थित मैदान पर मनाया गया जिसमें विद्यापीठ की समस्त यूनिटों के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने झण्डारोहण किया। विशिष्टि अतिथि कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, प्रो. सीपी अग्रवाल थे। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने झण्डा रोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।