फोर्टी उदयपुर कार्यकारिणी की बैठक में किए कई निर्णय
उदयपुर। नोटबंदी के बाद से परेशान उद्योगपतियों की समस्याओं के निराकरण के लिए फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से बिजनेस डवलपमेंट सेमिनार करने का निर्णय किया गया। साथ ही सामाजिक सरोकारों के तहत शहरवासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन आयोजन करने का भी निर्णय किया गया। ये निर्णय फोर्टी उदयपुर संभाग कार्यकारिणी की होटल फर्न रेजीडेंसी में हुई बैठक में किए गए।
फोर्टी संभाग अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाले इस बिजनेस डवलपमेंट सेमिनार में बाजार में छाई हुई अघोषित मंदी से परेशान व्यापारियों, उद्योगपतियों को राहत दिलाने सम्बन्धी सुझाव दिए जाएंगे। इसके लिए जयपुर से विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे जो विदेशों में बिजनेस करने के उपाय, सरकारी कामकाज, कौनसा बिजनेस उपयोगी आदि पर जानकारी देंगे।
महासचिव पलाश वैश्य ने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से अप्रेल के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय किया। सामाजिक सरोकारों के तहत हाल ही में फतहसागर स्थित मुम्बईया बाजार को कैशलेस किया गया था। इसके बाद काफी अन्य बाजारों से भी कैशलेस करने के प्रस्ताव आए हैं जिन पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में मानद सदस्य मनोज जोशी, कवि राव अजातशत्रु सहित अचल अग्रवाल, पल्लव नाहर, अरूण सुथार, हेमंत जैन, अरविंद अग्रवाल, चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुनील त्रिवेदी, डॉ. हिमांशु गुप्ता, दिनेश गोठवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।