विदेशों में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों का गठन : विपिन
राज्यपाल कल्याण सिंह होंगे मुख्य अतिथि
उदयपुर। भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के तत्वावधान में मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण 30 जनवरी को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में होगा।
राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विपिन बिहारी ने बताया की संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग मुख्यालय नई दिल्ली के सचिव प्रभाष कुमार झा, राजस्थान सरकार के अपर मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय सहित राजभाषा विभाग नई दिल्ली के संयुक्त सचिव एवं निदेशक (कार्यान्वयन) प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
संयुक्त सचिव डॉ. विपिन बिहारी ने बताया कि सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं महाराष्ट्र , गुजरात , गोवा दमन दीप स्थित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य सचिव तथा इन राज्यो के विभिन्न केन्द्रीय करर्यालयो, केन्द्रीय उपक्रमों एवं राष्ट्रीय बैकों में कार्यरत कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारीगण भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं महाराष्ट्र , गुजरात , गोवा दमन दीप राज्यों में गठित राजभाषा कार्यान्वयन समितियों सहित विभिन्न केन्द्रीय संगठनों, बैकों ,उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा 39 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान इससे पहले तीन क्षेत्रीय सममेलनों का आगरा, गंगटोक तथा हैदराबाद में आयोजित किए जा चुके हैं। राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव ने उदयपुर नगर राजभाषा समिति की बेवसाइट का भी उद्घाटन किया।
उदयपुर नगर राजभाषा समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक दूरसंचार जिला उदयपुर जेसी मेनारिया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के क्षेत्रीय प्रचर अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा, डॉ. धनेश द्विवेदी उप संपादक राजभाषा विभाग, हरीश चौहान सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय भोपाल, जितेन्द्र मोहन अनुसंधान अधिकारी उपस्थित थे।