भर्तहरि, विनीता, रघुपति, हर्षपति व विक्रमपति सिंधानिया रहेंगे मौजूद
उदयपुर। प्रतापनगर स्थित अलख नयन नेत्र चिकित्सालय में जेके लक्ष्मी ग्रुप की इकाई वीना देवी सिंघानिया ट्रस्ट के सहयोग से एक करोड़ की लागत से बने अत्याधुनिक सुविधाओं एवं आधुनिक मशीनों से सुसज्ज्ति ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण सोमवार को दोपहर 3 बजे जेके लक्ष्मी सीमेन्ट के चेयरमेन भर्तहरि सिंघानिया, जेके टायर के चेयरमेन रघुपति सिंघानिया करेंगे। इस अवसर पर सहित सिंघानिया ग्रुप के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
चिकित्सालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. एल.एस.झाला ने बताया कि स्टेट ऑफ आर्ट वर्ल्ड क्लास बने इस ऑपरेशन थियेटर में ऑपेरशन निःशुल्क किये जाऐंगे। मुख्यतः मेवाड़ क्षेत्र में अंधता निवारण क्षेत्र में दी जा रही उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए वीना देवी सिंघानिया ट्रस्ट द्वारा निर्धन नेत्र रोगियों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन किये जाने को लेकर इस थियेटर में 53 लाख रूपयें की लागत से आधुनिक मशीनें एवं उपरकण लगवायें गये है।
ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि इस थियेटर के निर्माण हो जाने से अब प्रतिवर्ष हजारों नेत्र रोगियों के निःशुल्क ऑपेरशन किये जा सकेंगे। इस अवसर पर जे.के.लक्ष्मी सीमेन्ट की वाइस चेयरमेन विनीता सिंघनिया,.हर्षपति सिंधानिया एवं विक्रमपति सिंघानिया सहित सिंघानिया ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।