जिंक अस्पताल में हुआ शिविर
उदयपुर। खान सुरक्षा महानिदेशालय उदयपुर के तत्वावधान में मंगलवार को हिन्दुस्तान जिंक देबारी के केन्द्रीय अस्पताल में व्यावसायिक स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के आदेषानुसार माइन्स में कार्यरत मजदूरों में सिलीकोसिस बीमारी की पहचान के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मावली क्षेत्र में स्थित माइन्सों में कार्य करने वाले करीब 50 मजदूरों की जांच की गई। शिविर में खान सुरक्षा उप-निदेशक आईए अन्सारी, उपनिदेशक एन संजीव कुमार, हिन्दुस्तान जिंक के इकाई प्रधान मनोज नसीने, डॉ. सुमित सिरोया, खान एवं भू-विभाग के राकेश मेघवाल, मालिन उस्ताक, खान मालिक पवन कुमार जोशी, सुखवीर सिंह, प्रभुसिंह रावत सहित अस्पताल की टीम उपस्थित थे।