उदयपुर। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद् द्वारा प्रकाशित संगीतायन-2016 स्मारिका का विमोचन आज जिला कलेक्टर के कार्यालय में जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने किया।
परिषद् के मानद् सचिव डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि बताया कि संगीत विषय पर प्रकाशित होने वाली राजस्थान की यह एकमात्र स्मारिका है जिसमे संगीत के विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि महाराणा कुम्भा संगीत परिषद् द्वारा गत 55 वर्षों से शास्त्रीय संगीत की विरासत को संरक्षण प्रदान करने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है।
परिषद् के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी सज्जन सिंह राणावत ने बताया कि कुम्भा समारोह 24 से 26 फरवरी को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। इसमें अन्तराष्ट्रीय स्तर के संगीत कलाकार भाग लेंगे। इस अवसर पर डॉ. वाईएस कोठारी के अतिरिक्त एसएस राणावत, सुशील कुमार दशोरा, महादेव दमानी, नितिन कोठारी भी उपस्थित थे।