राजस्थानी, रिमिक्स व पंजाबी तड़के पर जम कर थिरकी छात्राएं
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक संघटक कन्या महाविद्यालय की ओर से मंगलवार को तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह उड़ान-2017 का उद्घाटन कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने किया।
अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने की। विशिष्टा अतिथि डॉ. देवेन्द्रा आमेटा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. रचना राठौड़, प्राचार्य डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव थे। प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. अपर्णा वास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समारेाह की जानकारी। समारोह में छात्राओं ने पीली लुगड़ी रा घुमेरदार लेंगो, मेहंदी राचण लागी हाथ में, अे जी म्हारा, मोरियो आछो बोल्यो रे के राजस्थानी गीतों पर जमकर प्रस्तुतियां दी। समारोह में बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता का संदेश दिया साथ छात्राओं विदाउट गैस कुकिंग के व्यंजन प्रतियोगिता में व्यंजन बनाये। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने छात्राओं का आव्हान किया कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए छात्राओं को खुद से वादा करना जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ छात्राओं को इसके लिए प्रबल प्रयास भी करना होगा, तभी जीवन में सफल हो सकते है। जीवन में एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा रास्ता खुल जाता है। कार्यक्रम संयोजक टीना परिहार एवं निर्मला पालीवाल ने किया जबकि धन्यवाद रेखा कुमावत ने दिया।