उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक संघटक कन्या महाविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह उड़ान-2017 के तहत दूसरे दिन रंगोली, मांडणा, मेहंदी, एकल नृत्य, समूह नृत्य, सोलो सोंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत तथा राजस्थानी लोक कला संस्कृति बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।
प्राचार्य डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रतियोगिता कें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गुरूवार को तीन दिवसीय उड़ान का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत विभिन्न प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।