22 हजार विद्यार्थियों के साथ हजारों लोग लेंगे गोसेवा का संकल्प
उदयपुर। स्वच्छता के क्षेत्र में समूचे देश में मिसाल बन चुका आदिवासी अंचल डूंगरपुर अब गौसेवा के संकल्प को लेकर रविवार को ऐतिहासिक आयोजन करने जा रहा है। डूंगरपुर की सरजमीं रविवार को एक नया इतिहास कायम करेगी जब एक साथ 22 हजार विद्यार्थियों के साथ हजारों लोग गौसेवा का संकल्प लेते हुए शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की शपथ लेंगे।
गौ वंश के नाम समर्पित रविवार को इस महायज्ञ में कई विशिष्ट-अतिविशिष्टजन सम्मिलित होंगे। आयोजन के सूत्रधार नगर परिषद के सभापति केके गुप्ता हैं। स्वच्छ राजस्थान अभियान के ब्रांड एंबेसेडर एवं डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 5 फरवरी को शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मैदान से सरकार के प्रतिनिधि और विशिष्ठजनों के साथ हजारों नौनिहालों, शहरवासियों और जन-जन की उपस्थिति में गौ मैया को मान, सम्मान, संरक्षण, संवर्धन के साथ भरपूर भोजन उपलब्ध कराने का शंखनाद होगा।
डूंगरपुर की धरा से गूंजने वाला संकल्प देश-दुनिया में गौ रक्षा का पैगाम प्रसारित करेगा और स्वच्छता की तरह गौ सेवा के लिए भी डूंगरपुर आदर्श बनेगा। उन्होनें बताया कि राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, समाजसेवी अशोक परनामी, पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा, जिले के विधायक, जिला प्रमुख, जिला कलक्टर और विशिष्टजनों की उपस्थिति में हजारों हजार शहरी विद्यालयों के नौनिहालों गौ मैया की सेवा, शहर की स्वच्छता तथा शहर को पोलीथीन मुक्त बनाने शपथ लेंगे। महाअनुष्ठा न में शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कुलों से करीब 22 हजार से अधिक छात्र छात्राएं भागीदारी निभाएंगे और गौ मैया की सेवा की शपथ लेंगे।
महोत्सव के दौरान कलाकारों के दल द्वारा सुमधुर गीतों के द्वारा स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा। नगरपरिषद डूंगरपुर आयुक्त गुप्ता ने बताया कि स्थानीय बोली वागड़ी में तैयार इन गीतों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा तैयार कराए गए संकल्प पत्र भरवाएं जाएंगे। महा संकल्प कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों से भरवाकर संकल्पित किया जाएगा।