हेरिटेज गर्ल्स स्कूल एवं आईएमयूएन के साझे आयोजन में 143 छात्रों ने लिया भाग
उदयपुर। आईआईएमयूएन के संस्थापक ऋषभ शाह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्रा सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने के लिए देश के युवाओं को आगे आकर जन आंदोलन बनाना होगा।
वे एकलिंगजी स्थित हेरिटेज गर्ल्स स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय मॉडल ऑफ यूनाईटेड नेशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। यूनेस्को में भारतीय राजदूत भास्व्ती मुखर्जी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर अनेक बाधाएं आ रही है। इस संदर्भ में वहां उपस्थित उदयपुर, पाली, मुंबई, जयपुर व दिल्ली के 7 विद्यलायों के 143 विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्या तुलसी भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए लोकसभा, संयुक्त राष्ट्री सुरक्षा परिषद, महिला संरक्षण समिति, अन्तर्राष्टीय प्रेस एवं मिनसिटी ऑफ मैजिक विषयों पर गहनता के साथ चर्चा की गई।
उदयपुर से कार्यक्रम में अंकुर स्कूल, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, स्टेप बाई स्टेप, सेंट एंथोनी स्कूल और रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने भाग लिया। साथ ही पाली के फेबिना स्कूल व जयपुर के एसआरएन इंटरनेशनल स्कूल ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में 100 से अधिक वक्ताओं ने वाद-विवाद प्रतियोगिता कर विभिनन विषयेां की मूल्यपरक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम दिन बेस्ट डेलीगेट टाफी एमएमपीएस को मिली। जिसे स्कूल के बच्चों ने प्राप्त की।