उदयपुर। नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान से भेंट कर ऐलीवेटेड रोड की डीपीआर की जानकारी देते हुए राशि बढाने तथा गुलाबबाग, नेहरू पार्क, मोहता पार्क एवं सुखाडिया समाधि हस्तांतरण के संबंध में चर्चा की ।
महापौर ने आग्रह करते हुए कहा कि उदियापोल चौराहे से सूरजपोल-देहली गेट होते हुए कोर्ट चौराहे तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड के लिए मंत्रालय द्वारा 160 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए जबकि नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा ऐलीवेटेड रोड के लिए डीपीआर 400 करोड़ रू की तैयार की गई है जिससे कार्य संभव नहीं हो सकेगा। मंत्रालय से 240 करोड़ रू अतिरिक्त राषि की स्वीकृति की आवष्यकता होगी। खान ने नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा ऐलीवेटेड रोड के लिए तैयार डीपीआर का अध्ययन महापौर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया के साथ करने के बाद आवश्य कतानुसार पर्याप्त राशि स्वीकृत कराने तथा राशि के अभाव में कार्य नहीं रूकने देने का आश्वा सन दिया। साथ ही मंत्री ने विभाग से फतहपुरा चौराहा से उदियापोल चौराहा तक सीसी रोड निर्माण हेतु छह करोड की राशि की स्वीकृति प्रदान की।
महापौर ने मंत्री महोदय को जानकारी देते हुए कहा कि विगत तीन वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने गुलाबबाग, नेहरू पार्क, मोहता पार्क एवं सुखाडिया समाधि नगर निगम को हस्तांतरण के आदेश दिये किन्तु सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन्हें नगर निगम को सुपुर्द नहीं किया है जिस कारण नगर निगम इनका विकास एवं सौन्दर्यकरण कार्य नहीं करा पा रहा है।