पांच दिवसीय सांस्कृतिक समारोह ENILOGEN का आगाज
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कम्प्यूटर एण्ड आईटी विभाग की ओर से पांच दिवसीय ENILOGEN का शुभांरभ सोमवार को कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने किया।
प्रभारी डॉ. दिनेश श्रीमाली ने बताया कि समारोह के पहले दिन छात्र छात्राओं ने जागरूकता का संदेश लिये रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, मतदाता जागरूकता का संदेश लिये थी। सहप्रभारी प्रभा जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पोस्टर एवं कॉलाज मेकिंग, नोटबंदी भ्रष्टाचार को कम करने में सहायक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक सामरोह का समापन 23 फरवरी को होगा। इस अवसर पर डॉ. गौरव गर्ग, भगवती लाल श्रीमाली, बहादुर सिंह राणावत सहित कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।