उदयपुर। हेरिटेज गर्ल्स स्कूल द्वारा आज एकलिंगजी स्थित विद्यालय परिसर में नेशनल कुकिंग कम्पीटीशन का फाइनल हुआ जिसमें देश भर से 9 वर्ष से लेकर 16 वर्ष की बालिकाओं ने नाना प्रकार के व्यंजन बनाकर शैफ व आयोजकों का दिल जीत लिया। विभिन्न वर्गों में विजेता बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया।
संस्थापिका डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि शैफ विक्की रतलानी, शैफ सलिल फडनीस एवं शैफ वर्नान कोल्हो की ओर से बालिकाओं को नये प्रकार के व्यंजन बनाने को कहा गया जिसमें बालिकाओं ने 90 मिनिट के निर्धारित समय में व्यंजन बनाकर शैफ के समक्ष प्लेटिंग की गई। बालकिओं द्वारा की गई सुन्दर प्लेटिंग के कारण उन्हें अपना निर्णय करने में काफी मुश्किल हुई। जिसमें डेजर्ट ग्रुप में आयशा मोतीवाला प्रथम व माधवी टपारिया द्वितीय, करी ग्रुप में प्रथम रिजंल मेहता प्रथम एवं शिवांगी सोनकर द्वितीय, स्नेक ग्रुप में सुहानी जैन प्रथम रिद्धावी कपूर द्वितीय रही।