उदयपुर। पेसिफिक एमबीए कॉलेज के छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु मैनेजमेंट कॉलेज के इको सेंसिटिविटी क्लब द्वारा बायोडायवर्सिटी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में 125 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह जानकारी देना कि प्रकृति के साथ हमारा सामंजस्य किस प्रकार बनाये रखना चाहिए। साथ ही वर्तमान पारिस्थितिकी संतुलन की प्रक्रिया और जैव-विविधता का मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव और संसाधनों के संरक्षण और उपयोग के विनियमन की जानकारी देना रहा ।
छात्रों को जैव विविधता के सतत उपयोग और संबद्ध ज्ञान पर संप्रभु अधिकार की स्थापना के लिए विकसित एक कानूनी तंत्र की प्रत्यक्ष जानकारी दी गयी । क्लब द्वारा छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रम से प्राकृतिक वातावरण से सामंजस्य स्थापित करने के साथ-साथ पर्यावरण से संबंधित योजनाओं और उनके सही क्रियान्वयन के लिए जागरूक करना है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र प्रकृति और उसके महत्वपूर्ण अंगों के साथ अपने को जोड़ सके जिससे उनमें अपने परिवेश के प्रति संवेदनशीलता के साथ संरक्षण का भाव जगे। डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से वन्य जीवों, वनस्पतियों के साथ हमारे भोजन, ईंधन, आवास, दवाएं और अन्य संसाधन जो हमारे अस्तित्व के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं कि प्रत्यक्ष जानकारी हेतु छात्रों को मेवाड बायोडायवर्सिटी पार्क की विजिट करवाई गई।