रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल सी.सै.स्कूल में रोटरी क्रियेटिव फन फेयर-2017 का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों से लेकर बड़ो ने मेले में जहां नाना-रूप धरकर धमाल की वहीं बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी मेले का आनन्द लिया।
मेले में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर आंचल कुमावत ने अपनी जादुई कला से सभी का मनोरंजन किया। क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि मेले का उद्घाटन रोटरी प्रान्तपाल रमेश चौधरी द्वारा किया गया। मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगायी गई। इस अवसर पर पोलियो के प्रति अभिभावकों को जागरूक करने के लिए एक विशेष स्टॉल लगा कर बच्चांे को पोलियो दवा भी पिलायी गई।
नन्हीं जादूगर आंचल कुमावत ने जादुई करतबों ने छाटों व बड़ों को रोमांचित कर दिया। फन फेयर में बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी मनोरंजक गेम्स के अलावा कपल गेम्स भी रखे गये, जिनका सभी ने आनन्द लिया और विजेताआंे को पुरूस्कृत किया गया। मेले में जादूगर राजतिलक ने भी अपना जादुई प्रदर्शन किया।
मेले में क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया,सहायक प्रान्तपाल डॉ. लोकेश जैन, सचिव मनीष गन्ना,डॉ. अरूण बापना, पूर्वाध्यक्ष साधना मेहता, रोटरी मींरा की पूर्वाध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा, मधु सरीन, रोटरी क्लब मींरा अध्यक्ष मोनिका सिंघटवाड़िया, सचिव शीतल मलिक, संजय कोठारी, रतन पामेचा व राष्ट्रीय कवि अजात शत्रु भी मौजूद थे। इस अवसर पर में 61 वीं राज्यस्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से भाग लेने कक्षा 8 के छात्र हरदिल अजीज को सम्मानित किया गया।