उदयपुर। शहर के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा अनुष्ठान हुए। सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं। कोई जलाभिषेक तो कोई दुग्धाभिषेक कर रहा था। कई भक्तों ने रूद्री भी करवाई तो किसी ने बिल्व पत्र चढ़ाए।
शिव मंदिरों में बम बम बोले, हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे। कैलाशपुरी स्थित श्री एकलिंगजी मंदिर में भी रात को विशेष पूजा अर्चना हुई। शहर के महाकालेश्वर महादेव, हजारेश्वर महादेव, पीपलेश्वर महादेव, अमरखजी सहित विभिन्न गली-मोहल्लों में स्थित शिव मंदिरों में भी भक्तों की खासी भीड़ रही।
सेक्टर 3 स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव एवं शिव पंचायत का भव्य शृंगार धराया गया। शाम को सात बजे महाआरती की गई। भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में प्रात: से ही भक्तों के आने का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। लोगों ने शिवजी का पंचामृत से अभिषेक भी किया।
रावजी का हाटा स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। अलसुबह ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। सामूहिक पाठ एवं अभिषेक किया गया। इस अवसर पर मंदिर पर भव्य विद्युत सज्जा भी की गई। मंदिर में प्रतिष्ठित शिवजी, माता पार्वती, गणपति जी, कार्तिकेय, नंदी की मूर्तियों को भव्य श्रृंगार धराया गया। शाम को महाआरती कर क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरित किया गया।