उदयपुर। जैनाचार्य देवेन्द्र पब्लिक स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव अवतार धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेविका पूनम लाडिया थी।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि इस अवसर पर 3 से 7 वर्ष के नन्हें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का दिल जीत लिया। समारोह की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। बच्चों ने नृत्य के साथ नवकार मंत्र का पाठ किया। प्ले ग्रुप एवं नर्सरी कक्षा के बच्चों ने इचक दाना..,काला चश्मा.., सेहत के लिए… आदि विषयों पर आकर्षक नृत्य किया। इसके अलावा एलकेजी के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी..,पापा मेरे पापा जैसी मन को छूने वाली प्रस्तुतियां दी।
बच्चों ने शिवपार्वती, राम-सीता, राधा-कृष्ण, रिद्धी-सिद्धी-गणेश बनकर रेम्प पर केटवॉक किया। देवांश व अदविका ने एक नाटक का मंचन किया, जिसमें माता-पिता को गलत तरीके से की जोन वाली गई पेरेन्टिंग से अवगत कराया। नाटक को भरपूर सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश खमेसरा ने किया। धन्यवाद मोनिका लोढ़ा ने किया। अध्यापिका अंजू गोखरू, रंजना मेहता, प्रियंका श्रीमाली ने बच्चों को अंत में पुरूस्कृत किया।