महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का उपक्रम
उदयपुर। महर्षि गौतम की जयंती के उपलक्ष में आज समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज तथा शर्मा मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क रोग परामर्श एवं जांच शिविर का महर्षि गौतम भवन, हिरण मगरी में आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन वरिष्ठट समाजसेवी सत्येंद्र तिवाड़ी एवं समाज के महासचिव मनोज जोशी ने किया। शिविर संयोजक डॉ. एसके गौतम ने बताया कि छह विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदान की जिसमें 252 रोगियों की चिकित्सकों ने जाँच की। शिविर में नेत्र रोग, बाल रोग, सामान्य बीमारियाँ, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मस्तिष्क रोग, महिला रोग, के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की। साथ ही शिविर में निशुल्क रक्त शर्करा, ईसीजी तथा बॉन डेन्सिटी की जाँच की गई।
शिविर में सेवाएं प्रदान करने पर समाज के कोषाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, सचिव शरद आचार्य, मनीष तिवाड़ी ने शर्मा हॉस्पिटल के प्रबंधक डा एस के गौतम ,नेत्र रोग विशेशग्य डा स्वप्निल चिचे, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेशग्य डा सूर्यकांत पुरोहित, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा रावल, बाल एवं शिशु रोग विशेशग्य डा भाविन रावल, जनरल मेडिसिन के डॉ. चंद्रकांत कासट, न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेशग्य डा विकास सिंह तथा नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया. शर्मा हॉस्पिटल के डा एस के गौतम ने इस शिविर को सफल बताया और कहा कि भविष्य में भी समय समय पर इस तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।