उदयपुर। श्रेय भारती सामुदायिक केन्द्र साकरोदा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पहली बार फुलों द्वारा बनाई गई हर्बल गुलाल को मंडपिया स्थित सांवरिया जी मंदिर में धराई गई।
केन्द्र प्रभारी राकेश दाधीच ने बताया कि कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का मंदिर के मुखिया द्वारा समाधान भी कराया गया। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि फूलों की हर्बल गुलाल त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होने के साथ साथ बीमारियों से इसका बचाव भी करेगा। उन्होने कहा कि बाजारों में बिकने वाली रंग-बिरंगी सोपस्टोन से तैयार गुलाल में कई तरह के नुकसानदायी पदार्थ मिलाये जाते है। इससे कई तरह की बिमारिया हो जाती है। इस अवसर पर हीरालाल चौबीसा, बालकृष्ण शुक्ला, दिनेश तिवारी, कृष्णकांत नाहर सहित समूह की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।