राजस्थान विद्यापीठ : स्किल डवलपमेंट शिविर
उदयपुर। परिवार में एक महिला के कौशल विकास से घर की उन्नति में परिवर्तन होता हे। ज्ञान किसी भी रूप में प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्येक महिला में दक्षता हासिल करने की शक्ति होती है।
परिवार की एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है, ज्ञान की इस गंगा को अपने जीवन में निरंतर जारी रखें। ज्ञान किसी भी रूप में प्राप्त की जा सकती है। महिलाओं केा किसी न किसी क्षेत्र में अपनी दक्षता हासिल करनी होगी जिससे अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण बिना किसी आश्रित के कर सके। पढ़ने एवं सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, उसे किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है। ये विचार शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक जनशिक्षण विस्तार कार्यक्रम निदेशालय एवं सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लि. के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के लिए तीन दिवसीय स्कील डवलपमेट शिविर के समापन अवसर पर उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल ने ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने की। निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने अतिथियों का स्वगात करते हुए बताया तीन दिवसीय कौशल विकास शिविर में 150 महिलाओं ने भाग लिया। इन महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बंधेज, स्टेंसिल बेडशीट व पीलो कवर एवं कम्प्यूटर का बेसिक कोर्स, मसाला बनाना सिखाया गया। विशिष्टल अतिथि वैभव गौड़, आरएस पंवार, सेन्ट्रल बैंक की मीना नेभनानी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. अवनिश नागर ने किया जबकि धन्यवाद मीना नेभनानी दिया।