उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए कॉलेज में 5 मार्च को वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के साथ व्यापार और कॉर्पोरेट जगत से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को वस्तु एवं सेवा कर के बारे जानकारी देने के साथ-साथ जीएसटी काउंसिल के प्रारंभिक प्रावधानों की जानकारी देने, अर्थव्यवस्था पर जीएसटी के पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन करने का तरीका बताना था। छात्रों को राज्य स्तरीय, अंतरराज्यीय और केन्द्रीय स्तरों पर करों के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देने के साथ उन्हें संबंधित प्रावधानों और प्रक्रियाओं की जानकारी देना है।
संयोजक प्रो. दिपिन माथुर ने बताया कि कार्यशाला में कॉमर्स और मैनेजमेंट के छात्रों के अलावा व्यापार और कॉर्पोरेट जगत से टैक्स कंसल्टेंट और व्यापारियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को वस्तु एवं सेवा कर की विस्तृत और जीएसटी कौंसिल संरचना की जानकारी मुख्य वक्ता डॉ. पुष्पकांत शाकद्वीपी ने दी।