उदयपुर। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में करो योग-रहो निरोग योग शिविर श्रृखंला के 60 वें निशुल्क योग चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आज से ज्ञान चेतना स्कूल प्रांगण के केसर वाटिका में हुआ।
शिविर संयोजक गणेशलाल मेनारिया ने बताया कि पांच दिन में मधुमेह, मोटापा, थायरायड, साईटिका, सर्वाइकल, अनिद्रा, मिर्गी, कमर दर्द, घुटने का दर्द, गठिया जैसे असाध्य रोगों से बचने के लिए प्रायाणाम का सहज अभ्यास कराया।
शिविर में जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल के सानिध्य योग एवं प्रायाणाम का अभ्यास कराने के साथ ही एक्यूप्रेशर चिकिात्सा पद्धति से घरेलु उपाय एवं भोजन द्वारा स्वस्थ रहने की कलाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। जिला प्रचारिका ने बताया कि वे शहर के विभिन्न राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में योगाभ्यास द्वारा किशोरों में योग के महत्व की जानकारी दे रही है। योग शिविर में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षुओं एवं ग्राम के युवाओं ने योगाभ्यास से पूर्व नशामुक्ति एवं योग जागरूकता रैली निकाल स्थानीय निवासियों को योग के प्रति जागरूक होने एवं अपने जीवन को नशा मुक्तग करने का संदेश दिया। सेवाएं प्रदान की। यूवा भारत के प्रदेश संरक्षक मोहनसिहं शक्तावत ने यूवाओं को योग एवं रोजगार विषय पर विचार व्यरक्तन किए।