उदयपुर। पेसिफिक डेन्टल कॉलेज हॉस्पीटल देबारी के ओरल मेडिसिन विभाग तथा राजस्थान स्टेट ओएमआर स्टडी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में ओरल मेडिसिन व रेडियोलॉजी के स्नाकोत्तर छात्रों हेतु कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय कार्यशाला सारांश 2017 का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पाहेर विश्वविद्यालय उदयपुर के रजिस्ट्रार प्रो. हेमन्त कोठारी तथा विशिष्ट अतिथि इन्डियन एकेडेमी ऑफ ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलॉजी के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. डॉ. गोपाकुमार नायर थे। आयोजन में राजस्थान व अन्य राज्यों के डेन्टल कॉलेजों के 90 से अधिक ओरल फिजीशियंस व रेडियोलॉजिस्ट्स फेकल्टी स्नातकोत्तर छात्र तथा दन्त चिकित्सकों ने भाग लिया जिन्हें देश के विभिन्न डेन्टल कॉलेजों से आमन्न्नित ओरल मेडिसिन व रेडियोलॉजी संकाय के 22 विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यानों द्वारा सम्बोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक मेक्सिलोफेशियल रेडियोलॉजिस्ट प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर ने बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित सीबीसीटी मशीन पर अभ्यास कर कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजस्थान के प्राइवेट डेन्टल कॉलेजों में सिर्फ उदयपुर के देबारी स्थित पेसिफिक डेन्टल कॉलेज हॉस्पीटल में स्थापित सीबीसीटी तकनीक कम समय व रेडिएशन में सीटी स्केन के समकक्ष ही चेहरे, नाक कान, गले, जबड़े व दांतों की 3 डी इमेजिंग में सक्षम है जिससे जबड़े, दांत, साइनस, टेम्पोरोमेंडिब्यूलर जोड़, नाक, कान, गले की विभिन्न बीमारियों व चोट की बेहतर जांच व उपचार में काफी मदद मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मोहितपाल सिंह ने की व आयोजन सचिव डॉ. हेमन्त माथुर ने धन्यवाद दिया। आयोजन में डॉ. भुवनेश्वरी, डॉ. सौरभ गोयल, डॉ. प्रियंका परनामी तथा विभाग के छात्रों का भी सहयोग रहा।