उदयपुर। पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता जागृति शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘एंटरप्रेन्योरशिप इन इंजीनियरिंग रखा गया।
शिविर के पहले दिन संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया तथा उद्यमिता शिविर के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न प्रोग्राम की जानकारी दी| विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनीष जैन ने डीएसटी के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की ग्रांट्स तथा उनके एंटरप्रेन्योरशिप में उपयोग के बारे में जानकारी दी। मेकनीयर्स के सीटीओ प्रशांत जैन, रेनसन ग्रीनएनर्जी की सीएफओ केतकी मुंद्रा तथा रॉलजैक एशिया लिमिटेड के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में अपने विचार व्यक्त किये तथा छात्रों को एक अच्छा एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स विकसित करने के लिए कहा। वक्ताओं ने अनुभव के आधार पर एंटरप्रेन्योरशिप में आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों एवं उनके समाधान के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम समन्वयक अक्षत सिंह झाला ने धन्यवाद प्रेषित किया। शिविर के दूसरे दिन छात्रों को नीमच स्थित वेल्स्पन सोलर एनर्जी प्लांट में इंडस्ट्रीयल विजिट कराई गई।