उदयपुर। देश की उभरती हुई तैराक गौरवी सिंघवी द्वारा हाल ही में मुंबई में सी-लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी को पहली बार तैरकर पार करने का रिकॉर्ड बनाकर राजस्थान को गौरवान्वित करने की उपलब्धी पर राजस्थान फोरम द्वारा जयपुर के होटल आईटीसी राजपुताना में सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में राजस्थान फोरम के सदस्यों के साथ जानी मानी संस्थाओं के प्रतिनिधी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। गौरवी ने कहा कि मेरी सफलता में मेरे परिवार, दोस्तों और प्रशिक्षक बराबर के हकदार है। उनके समर्थन और त्याग से ही मैं यहां तक पहुंची हूं। मैं राजस्थान फोरम को उनके स्नेह के लिये आभार प्रकट करती हूं। आज के कार्यक्रम से मुझे बेहद प्रोत्साहन मिला है और मै विश्वास दिलाती हूं कि मैं आगे भी बेहतर प्रदर्शन करती रहूंगी। इस अवसर पर संस्कृतिकर्मी संदीप भूतोड़िया ने कहा कि राजस्थान दिवस से ठीक पहले गौरवी ने राजस्थानवासियों को एक अनुपम उपहार दिया है।
राजस्थान फोरम की कार्यकारी सचिव अपरा कुच्छल ने उद्बोधन मे कहा कि राजस्थान फोरम का उदेदश्य राज्य से जुड़ी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा है। यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि इतनी छोटी उम्र में तैराकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने वाली गौरवी को सम्मान करने का अवसर मिला है। गौरवी की उपलब्धि से उदयपुर और राजस्थान का नाम रोशन हुआ है। हम उसके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रकट करते हैं। इस दौरान शहर की विभिन्न संस्थाओं जैसे- आरोहिणी, दिवास, फिक्की फ्लो, ग्रासरूट मीडिया फाउण्डेशन, हेल्प इन सफरिंग, जयपुर सिटीजन फोरम, पीपल्स मीडिया थियेटर, रघु सिन्हा माला माथुर ट्रस्ट, रंग मस्ताने श्रुति मंडल, वी केयर आदि के द्वारा गौरवी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक लाइव पेटिंग का निर्माण भी किया गया जिस पर सभी गणमान्य व्यक्तियों के हस्ताक्षर कर गौरवी को प्रोत्साहन स्वरूप भेंट किया।