उदयपुर। रोटरी क्लब उदय एवं उदयपुर ने आज बड़गांव व अम्बामाता क्षेत्रों में 176 बच्चों को पोलियो पोलियो दवा पिलाई।
क्लब अध्यक्ष केसी दिवाकर ने बताया कि नेशनल पोलियो दिवस पर रोटरी क्लब उदय के सदस्यों ने बड़गांव व अम्बामाता क्षेत्रों में जाकर 176 बच्चों को पोलियो दवा पिलायी। इस अवसर पर डॉ. ऋतु वैष्णव, शालिनी भटनागर, मोहित रामेजा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
रोटरी क्लब उदयपुर ने आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय एवं चेतक स्थित पहाड़ी बस स्टेण्ड पर करीब साढ़े चार सौ नन्हें-नन्हें बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर एवं अनिल छाजेड़ ने बताया कि दशक से पोलियो उन्मूलन में महत्ती भूमिका निभाने वाली रोटरी जैसी स्वयंसेवी संस्था आज भी देश से पोलियों उन्मूलन के बाद भी उस स्थिति को बरकरार रखने के लिए सरकार के साथ पोलियों उन्मूलन के लिए साथ खड़ी हुई है। इस अवसर पर प्रान्तपाल रमेश चौधरी, पूर्व प्रानतपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, पदम दुगड़, सुभाष सिंघवी, नक्षत्र तलेसरा, दीपक मेहता, हेमन्त मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।