विद्या भवन पॉलिटेक्निक में निशुल्क स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षण
उदयपुर। ईमानदारी, मेहनत, लगन व अनुशासन से कौशल विकास कर युवा स्वावलम्बी बन सकते हैं। यह विचार विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डा. अनिल मेहता ने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित सी.डी.टी.पी. स्कीम के स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षणों के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व विद्या भवन पॉलिटेक्निक द्वारा संचालित कम्युनिटी डवलपमेन्ट थ्रू पॉलिटेक्निक (सी.डी.टी.पी.) स्कीम के अन्तर्गत छः माही रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर), ए.सी. एवं रेफ्रिजरेषन रिपेयरिंग व ब्यूटी कल्चर, हाउस वायरिंग, मोटर वाईडिंग एवं घरेलु विद्युत उपकरणों की मरम्मत व मोबाईल रिपेयरिंग के निःषुल्क पाठ्यक्रमों में 175 युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं।
स्कीम के सलाहकार सुधीर कुमावत ने कहा कि इन प्रशिक्षणों में ज्यादा से ज्यादा प्रायौगिक कार्य करवाये जायेगें व विद्यार्थियों को इस दौरान व्यक्तित्व विकास, स्वरोजगार हेतु ऋण लेने, एवं उद्यम करने के लिए भी प्रषिक्षण दिया जायेगा। सफलतापूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त करने पर देय प्रमाण पत्र स्वरोजगार प्रारम्भ करने, ऋण लेने व नौकरियों के लिए सहायक होगा। कार्यक्रम में प्रषिक्षणों के अनुदेषक निलेष सोलंकी, रेषमा वर्मा, दिनेष वैष्णव, गौरव टांक, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमाषंकर जोषी ने किया व आभार मधु बोर्दिया द्वारा किया गया।