उदयपुर। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए 3 अप्रेल से शुरू हुए स्पोर्ट फेस्टिवल ‘युवाना 2017‘ में आज दम सिराज, फेस पेन्टिंग एवं ग्रुप सिंगिंग का आयोजन किया गया। इन तीनों कार्यक्रमों में एमबीबीएस एवं बीडीएस विद्यार्थियों की 52 टीमों के 194 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्थान के प्रिसिंपल एवं कन्ट्रोलर डॉ.एस.एस.सुराणा ने बताया कि फेस पेन्टिंग में 22 टीमें के दो-दो विद्यार्थियों ने अपनी कलाकारी को एक दूसरे के फेस के माध्य म से बखूबी के साथ उकेरा। जिनमें से टिंवकल एवं राषि की टीम प्रथम स्थान पर रही तो वही दम सिराज में 25 टीमों के 125 विद्यार्थियों में गौरव की टीम नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में ग्रुप सिंगिंग पांच ग्रुपों के 25 विद्यार्थियों ने अपनी आवाज के माघ्यम से प्रस्तुतियां दी जिसमें अभिषेक जोशी, अभिषेक चौबीसा, पार्थ एवं मनीष ग्रुप ने जीत हासिल की। भारत में विभिन्न जातियों द्वारा पहने जाने वाली पारम्परिक पोशाकों का छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्र वर्ग में अभिषेक चौबीसा एवं छात्रा वर्ग में निकिता नें विजेता का पुरस्कार जीता और यह सब बह इसलिए कर सके क्योंकि पेसिफिक मेडिकल विश्वाविद्यालय में देश के गुजरात, बंगाल, मिजोरम, आसाम, कश्मीर एवं अन्य सभी प्रान्तों के विद्यार्थी भाईचारे के साथ रहते हैं और एक दूसरे के सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों को मिलकर धूमधाम से मनाते है। गरबा नाइट का आयोजन हुआ जिसमें पारम्परिक ड्रेस मे छात्र एवं छात्राओ ने जमकर गरबा किया। इस गरबा नाइट के दौरान मानों ऐसा लग रहा प्रतीत हो रहा था जैसे कि गुजरात की संस्कृति की छटा जमीन पर उतर आई। युवाना-2017 फेस्टिवल में 7 अप्रेल को पीएमयू की ओर से सांस्कृतिक मेले का आयोजन होगा। इस सांस्कृतिक मेले से जो भी आय होगी उससे कैन्सर पीडि़त बच्चों की मदद की जाएगी।